2600 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकला 10 का आरब, कारण जानकर आप भी हो जाएंगे इसके फैन..
May 11, 2022, 10:29 AM IST
Video: 2600 किलोमीटर साइकिल यात्रा पर निकला 10 साल का बच्चा आरब आज शाहजहांपुर पहुंचा. जहां उसका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. आरब नाम का 10 साल का बच्चा राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर मणिपुर से दिल्ली के लिए साइकिल यात्रा पर निकला है. दरअसल 10 साल का आरब भारद्वाज के पिता एक डॉक्टर है 10 साल का आरब, सुभाष चंद्र बोस से बेहद प्रभावित है. उसके बाद उसने अपने पिता से मणिपुर सुभाष चंद्र मेमोरियल से दिल्ली तक साइकिल यात्रा करने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद आरब ने 14 अप्रैल को मणिपुर से साइकिल यात्रा शुरू की जो आज लगभग 17 सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद शाहजहांपुर पहुंची. यहां 10 साल के आरब का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. 10 साल के आरब का कहना है कि उसके मन में शहीदों के प्रति बेहद सम्मान है और वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के देश प्रेम को बहुत पसंद करता है. उन्हीं से प्रेरित होकर 10 साल के आरब ने लगभग 26 सौ किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करने का फैसला किया. अरब और उसके पिता का कहना है कि मणिपुर से शुरू की गई साइकिल यात्रा नई दिल्ली के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल में समाप्त होगी. इस दौरान 10 साल के बच्चे ने दूसरे बच्चों को स्पोर्ट में शामिल होने की अपील की, ताकि भविष्य में देश को अच्छे खिलाड़ी मिल सके. उसके पिता और दादा जी साथ में सफर रहे हैं.