UP Budget Session: विधानसभा में शुरू हुआ `वर्ड वॉर` सत्र में जमकर चले तू तड़ाक, देखिए वीडियो..
May 29, 2022, 08:45 AM IST
UP Budget Session: यूपी विधान सभा में चल रहा बजट सत्र इस वक्त बेहद गरमाया हुआ नजर आ रहा है. गर्मी इसलिए नहीं क्योंकि चर्चा 6 लाख करोड़ के बजट की है बल्कि इसलिए है क्योंकि सत्ता पक्ष और विपक्ष में लगातार तनातनी मची हुई है. आलम ऐसा है कि दोनों पक्षों में जमकर तू-तड़ाक भी चल रहा है. देखिए वीडियो....