VIDEO: अमरोहा में बाइक टकराने के बाद बीच सड़क दो युवकों के बीच हुआ युद्ध, एक-दूसरे को जमकर पीटा
Jul 21, 2022, 20:45 PM IST
अमरोहा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजनौर मार्ग को यह पूरा मामला है. जहां पर गुरुवार को दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद बाइक सवार दो युवक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई. जिसकी वीडियो स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर बनाकर वायरल कर दी है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. शायद कोतवाल सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.