Live Pitai: बीच सड़क पर खुलेआम युवकों के साथ मारपीट, CCTV में कैद घटना, देखें वीडियो
Jul 12, 2022, 18:55 PM IST
Live Pitai:ग्रेटर नोएडा के दादरी में युवकों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है . वीडियो में कार सवार ने पहले थार गाड़ी को टक्कर मारी और उसके बाद लाठी-डंडों से उल्टा थार सवार की पिटाई कर डाली यही नहीं युवकों ने थार गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की. कार सवार युवक पहले से लाठी ड़डों से लैस थे और टक्कर मारने के बाद तुरंत थार सवार और कार पर टूट पड़े. यही नहीं कार सवार युवकों ने थार गाड़ी में सवार एक युवक को जमीन पर गिराकर उसकी जमकर पिटाई की. थार गाड़ी सवार ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. घटना दादरी कोतवाली क्षेत्र की है और सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की सारी घटना कैद हुई है.