Bareilly Loot: किन्नर के घर आए डकैट, पिस्टल सटा कर ले गए 75 लाख का माल..
Aug 17, 2022, 16:04 PM IST
Bareilly Loot: बरेली की किला थाना क्षेत्र के गाड़ी चौकी में हथियारबंद बदमाशों ने रजनी किन्नर के घर में डाका डाला. रजनी किन्नर के मुताबिक बदमाश उसके घर से 50 लाख नगद और 50 लाख के गहने लूटकर ले गए. किन्नर समाज के सभी किन्नर एकत्र होकर इस घटना पर रोष जताते हुए जल्द खुलासे की मांग की है, वहीं पुलिस अधिकारी इस घटना को संदिग्ध मान रहे हैं क्योंकि घटना के कई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई. साथ ही रजनी किन्नर घटना को लेकर बार-बार अपने बयान को बदल रही है. रोशनी किन्नर के मुताबिक उसको अपने गुरु पूनम किन्नर की जमानत करवानी है इसको लेकर उन्हें इस पैसे को इकट्ठा किया था. रजनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में लग गई है. लुट की यह घटना थाना किला क्षेत्र के गढ़ी चौकी की है.