Electricity Bill: किसान के घर आया 80 हजार रुपये से ज्यादा का बिल, बिजली के टावर पर चढ़ किया कुछ ऐसा तांडव......
Jul 17, 2022, 18:55 PM IST
Electricity Bill:यूपी के कौशांबी से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. मामला नंदा का पूरा गांव का है, जहां गांव में रहने वाला किसान अशोक कुमार हाईटेंशन लाइन पर चढ़ गया. किसान को ये कदम उठाने की जरूरत तब पड़ी जब उसके घर 80 हजार 700 रुपये का बिल आ गया. हैरानी की बात तो यह है कि किसान को तीन साल पहले सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन मिला था और तब से वह लगातार बिल जमा कर रहा था. अचानक इतना बिल आने पर उसकी दिमागी हालत खराब हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किसान को समझाया गया. राहत की बात यह है कि किसान सही सलामत है और पुलिस ने उसे हाईटेंशन लाइन से नीचे उतार लिया है.