गिलहराज जी महाराज: एक ऐसा हनुमान मंदिर जहां बजरंग बली देते हैं गिलहरी रूप में दर्शन..

Thu, 07 Jul 2022-11:47 am,

Azab Gazab: भारत ही नहीं बल्कि दूनियाभर में श्री राम के भक्त हनुमान जी के मंदिर बहुत सारे है उन मंदिरों की अपनी–अपनी अलग आस्था और मान्यताएं भी है. इन तमाम मंदिरों में हनुमान जी की विभिन्न रूपों में लोग पूजा अर्चना भी करते हैं. कहीं इन्हें भगवान हनुमान कहते हैं, कहीं बजरंगबली, कहीं अंजनी तो कहीं पवन सूत. कहीं इनकी लेटी हुई मूर्ती है कहीं खड़ी तो कहीं बेहद बड़ी.. लेकिन ताला और तहजीब की नगरी अलीगढ़ में मात्र एक ऐसा मंदिर है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, प्रसिद्ध इसलिए क्योंकि यही एक मात्र जगह हैं जहां पर हनुमान जी को गिलहरी के रूप में पूजा जाता है. इतना ही नहीं बल्कि भक्तों का ये भी कहना है कि यहां 41 दिनतक लगातार पूजा करने से इंसान की हर मनोकामना भी पूरी हो जाती है. अजब गजब के आज के इस अंक में हम आपको बताएंगे अलीगढ़ में स्थित एक विश्व प्रसिद्ध और अद्वितीय बजरंग बली के धाम के बारे में...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link