Video: जलती लकड़ियों पर दौड़ाया बच्चों को... धर्म के नाम पर हुआ जान से खिलवाड़ !
Jun 01, 2022, 14:34 PM IST
Video: कहने के लिए हम वैज्ञानिक युग मे हैं पर अन्धविशास के चक्कर मे कुछ लोग बच्चो की जान से भी खिलावाड़ करने से नही चूकते. बलिया के बेल्थरारोड से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जहां धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर मासूम बच्चो को जलती हुई लकड़ियों के ऊपर से दौड़ाया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि गोल घेरे में आग जल रही है जिसके चारो तरफ कुछ युवा और बच्चे दौड़ रहे हैं. पहले युवा जलती हुई आग पर नंगे पांव दौड़ते है. तभी बेहद कम उम्र के बच्चे भी जैसे ही जलती हुई आग के पास पहुचते है वो डर जाते है. वहां खड़ा एक पुजारी बच्चो को जबरदस्ती आग पर दौड़ने का दबाव बनाता है और बच्चे एक एक कर आग का दरिया पार करते है.