Leopard Video: पिंजरा तोड़ तेन्दुआ हुआ फरार, गांव में मची दहशत ऐसी कि लोगों की उड़ गई नींद...
Aug 10, 2022, 13:57 PM IST
Leopard Video: प्रदेश के ग्रामिण इलाकों में अक्सर तेंदुए़ घूमते फिरते आ जाते हैं. कुछ तेंदुए शांति से गांव से चले भी जाते तो वहीं कुछ गांव भर में आतंक फैला देते हैं. ऐसा ही वाक्या देखने को मिला उत्तराखंड के काशीपुर जिले में जहां एक तेंदुए को देख इलाके में हड़कंप मच गया. विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ तो लिया लेकिन देर रात तेंदुआ पिंजरा तोड़ कर फरार हो गया. तेंदुए के भागने की खबर सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि तेंदुए के पिंजरे को घास फुसों से बांधा गया था जिसकी वजह से तंदुए ने बड़ी आसानी से उसे तोड़ दिया. देखिए वीडियो...