Video: किराएदार बनकर घर आए लुटेरे, हाथ पैर बांध कर लूटा घर
Jun 28, 2022, 17:03 PM IST
Video: यूपी के गाजियाबाद से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां किराएदार बनकर घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग को बंधक बनाया और उसके मुंह और हाथ पर पट्टी बांधकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमे बदमाश घर मे घुसते नजर आ रहे हैं. घटना बीते सोमवार की है जहां गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके की कॉलोनी वसुंधरा में सेक्टर 15 में बुजुर्ग ललित जोशी के घर कल दोपहर 2:30 बजे बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया हैं. यहां दो बदमाश पहले किराएदार बनकर आते हैं और यहां कमरा किराए पर लेने की बात करते हैं जिसके बाद इत्मीनान से पानी पीते हैं और बुजुर्ग ललित जोशी को घर में अकेला पाकर उनकी गर्दन पर चाकू रखकर, टेप से उनके हाथ मुंह बांधकर घर की अलमारी में रखे कीमती सामान को लूट कर फरार हो जाते हैं. घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वीडियो के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.