Gobar Bricks: अब गोबर से बनी ईंट के घर में रहेंगे लोग, जानिए क्या है ईंट बनाने का ` गोबर फॉर्मूला `...
Jul 22, 2022, 14:53 PM IST
Gobar Bricks: क्या आप अपना घर बनवाते वक्त खर्चा कम करना चाहते हैं और यह भी सोच रहे है की गर्मियों में आपका घर ठंडा तो वहीं ठंड के मौसम में गर्म रहे? अगर ऐसा है तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, यूपी के फिरोजाबाद में गाय के गोबर से ईंट तैयार की जा रही है जो गर्मी में ठंडक और ठंड में गर्मी का एहसास दिलाएगी. इस ईंट को गोबर, चूना और मिट्टी को मिक्स करके बनाया गया है. दावा किया जा रहा है कि इस ईंट को बनाने के गोबर फॉर्मूले से गाय के गोबर की डिमांड बढ़ेगी और मिट्टी का इस्तेमाल भी कम होगा. फिरोजाबाद में तैयार होने वाली यह खास किस्म की ईटों की खरीदारी के लिए ग्राहक भी भारी मात्रा में आने लगे हैं. गाय के गोबर से ईंट तैयार का निर्णय गौशालाओं की दुर्दशा और उनकी कोई आमदनी न होने के कारण लिया गया है. देखिए पूरी रिपोर्ट...