Video: कूड़े को लेकर महिला पर हुआ जानलेवा हमला, खूंखार मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
Jun 24, 2022, 10:13 AM IST
Video: रायबरेली में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. दबंग यहां महिलाओं पर भी हाथ साफ करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. ताज़ा मामला सरेनी थाना इलाके का है. यहां गोपालीखेड़ा गांव की रहने वाली बबली द्विवेदी अपने घर के बाहर झाडु लगा रही थी. इसी दौरान पड़ोसी मनोज द्विवेदी और बबली द्विवेदी के बीच कूड़े को लेकर विवाद होने लगा. तभी मनोज के अन्य साथी आ गए और बबली की पिटाई शुरू कर दी. इतने से भी दबंगों का दिल नहीं भरा तो पास में पड़ी ईंट से महिला पर वार कर दिया. इसी बीच किसी ने महिला की पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज का छानबीन शुरू कर दी है.