`सामी-सामी` गाने पर छोटे पैकेट का बड़ा धमाल देख रेमो डिसूजा भी रह गए हैरान, बच्ची के एक्सप्रेशंन हैं कमाल
Apr 10, 2022, 23:49 PM IST
सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि यह बच्ची पुष्पा फिल्म के 'सामी-सामी' गाने पर ऐसा गजब का डांस कर रही है कि सभी बस उसे ही देख रहे हैं. इतना ही नहीं इस बच्ची के साथ मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी नजर आ रहे हैं. रेमो इस लिटिल गर्ल के डांस के कायल हो गए. देखें वीडियो....