Video: 1 जुलाई से आपके घर से गायब होंगी यह चीज़ें, जानिए क्यों?
Thu, 30 Jun 2022-9:12 am,
Single Use Plastic Ban: 1 जुलाई 2022 से देश में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी को लेकर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए सरकार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के साथ मिलकर कड़े कानून बनाए हैं. सीपीसीबी ने इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कई सारे उपायों को अपनाया है, जिसमें कच्चे माल की सप्लाई को कम करने से लेकर सप्लाई को घटाने के लिए इसके विकल्पों को देना शामिल है. प्रदूषण बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि 1 जुलाई से अगर सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री देखी जाती है, सख्त कार्रवाई की जाएगी.