VIDEO: हर किसी के बस की नहीं है इस भैंसे को पालना, करोड़ों में है गोलू की कीमत
Oct 12, 2022, 12:36 PM IST
ओंकार सिंह/चित्रकूट: दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में आयोजित चार दिवसीय ग्रामोदय मेले में एक भैसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. भैसा का नाम गोलू 2 बताया जा रहा है. यहां प्रदर्शनी में मौजूद भैंसे को देखने के लिये लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. ये भैंसा पानीपत,हरियाणा के पद्मश्री से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह का है जो कि 12वीं पास हैं.