कार की छत पर सिगरेट के छल्ले उड़ा रहे रईसजादों का वीडियो वायरल
Oct 12, 2022, 18:36 PM IST
बहराइच में कार सवार रईसजादों की रंगबाजी का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वो चलती कार की छत पर बैठ सिगरेट के धुएं (smoking) का छल्ला बनाते दिख रहे हैं. वहां से गुजर रहे पुलिसवालों ने भी इनको नहीं रोका.