जूता चुराई में दूल्हे ने साली को दिए 51 सौ रुपये, विश्वास नहीं हुआ तो सबके सामने ही लगी गिनने
Jun 15, 2022, 23:36 PM IST
WATCH: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस दौरान सोशल मीडिया पर शादियों के हजारों वीडियो देखने को मिल रहे हैं. भारतीय शादियों में तमाम तरह की रस्में निभाई जाती हैं. इसमें से कुछ रस्में ऐसी होती हैं, जिन्हे देखकर लोगों को मजा आता है. जूता चुराई की रस्म लोगों को बहुत पसंद आती है. इन दिनों जूता चुराई रस्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.