Bulldozer Barat: बुलडोजर पर सवार हुए दूल्हे राजा, गाजे बाजे के साथ निकली बुलडोजर बारात
Jun 19, 2022, 11:09 AM IST
Bulldozer Barat: सीएम योगी की बुलडोजर कार्रवाई के बाद से बुलडोजर लगातार खबरों में बना रहता है. कभी कोई इसका इस्तेमाल समर्थन में तो कभी कोई विरोध प्रदर्शन में इसका इस्तेमाल करता दिख जाता है. लेकिन हद तो तब हो गई जब एक युवक बुलडोजर पर अपनी बारात लेकर शादी करने पहुंच गया. दरअसल श्रावस्ती निवासी मोहन अपने लड़के की बरात बड़े धूम धाम के साथ बहराइच के लक्ष्मणपुर शंकरपुर निवासी सलीम की लड़की रुबीना के साथ निकाह के लिए DJ की धुन पर नाचते गाते बारातियों संग बुलडोज़र सजाकर पहुंचे. बुलडोजर पर सवार दूल्हे राजा को लेकर जा रही बारात जब शंकरपुर चौराहे पर पहुंची तो बारात को देखने की लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. देखिए ये अनोखी बारात...