घंटा बजाया, डांस किया और हाथ झाड़ कर निकल गए Chimpanzee महाराज
Apr 01, 2021, 08:45 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक चिंपैजी घंटा बजा कर थिरकता है और फिर ऐसे हाथ झाड़कर चला जाता है, जैसे उसकी ड्यूटी हो. आपको भी यह वीडियो देखकर मजा आ जाएगा.