Video: ऑपरेशन लंगड़ा उड़ा रहा अपराधियों की नींद, गले में तख्त डालकर किया अनोखा सरेंडर..

Wed, 22 Jun 2022-4:48 pm,

Operation Langda: सीएम योगी के दोबारा सत्ता में आते ही एक बार फिर से सुर्खियों में आया ऑपरेशन लंगड़ा, अपराधियों में इस अभियान का खौफ इस कदर है कि वो लगातार थाने पहुंच कर अपने जान की भीख मांग रहे हैं और अनोखे अंदाज में सरेंडर कर रहे हैं. ताजा मामला बुलंदशहर के सिकन्दराबाद थाने से आया जहां दो आरोपी गले में तख्त लटका कर थाने में सरेंडर करने पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने नगर निवासी एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. इस मामले में दोनों पर धारा 307 के तहत कार्रवाई हुई. दोनों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थीं लेकिन दोनों पुलिस के चंगुल से बचते जा रहे थें. लेकिन यूपी पुलिस के आपरेशन लंगड़ा का खौफ उनके मन में ऐसा समया की दोनों खुद ही थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया. थाने पहुंचे आरोपियों के गले में एक तख्त था, तख्त पे लिखा था "हम अपराध की दुनिया छोड़कर मुख्य धारा में आना चाहते हैं". सोशल मीडिया पर आरोपियों का ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link