Accident Video: बस और बाइक की खौफनाक भिड़त, हेलमेट की वजह से ऐसे बची बाइकर की जान....
Jul 22, 2022, 18:57 PM IST
Accident Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो हर एक बाइक चालक जो हेलमेट नहीं पहनता उनके लिए एक सीख है. हमारे देश में ही नहीं बल्कि हर देश की सरकार निर्देश देती है कि ड्राइविंग के समय हेलमेट,सीट बेल्ट पहनना कितना जरूरी होता है. इससे से ही जुडा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक चालक सड़क के मोड़ से गुजरने के दौरान सामने से आरही बस से जा टकराया. टकराने के बाद बाइक सवार बस के नीचे जा गिरा. बस का पहिया चालक के सर से टकराया लेकिन हेलमेट की वजह से पहिया फिसल गया और युवक की जान बच गई. देखिए वीडियो...