Video: प्रार्थना सभा में खड़ी लड़की को लंगूर ने मारी हाई किक, एक सेकंड में लड़की हुई धराशाई
Jun 10, 2022, 12:38 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लंगूर के हमले का एक वीडियो. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां स्कूल के एक प्रार्थना सभा में खड़ी है. इसी दौरान एक लंगूर पीछे से आता है और एक लड़की पर हमला कर देता है. लंगूर के कीक से लड़की जमीन पर गिर जाती है. हमले के तुरंत बाद लंगूर वहां से भाग भी जाता है. देखिए वीडियो..