Live Pitai: दबंगों की गुंड़ई देख कर दंग रह गई पुलिस, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
Jul 15, 2022, 14:30 PM IST
Live Pitai: रायबरेली में किशोरों के सिर पर दबंगई का जुनून सवार है. ताज़ा मामला कोतवाली थाना इलाके के कहारों के अड्डे का है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले इब्राहिम का 17 वर्षीय बेटा नूरुल किसी काम से गया था. उसी दौरान सड़क पर आधा दर्जन किशोरों ने घेर कर लाठी डंडों और कट्टे की बट से जमकर पिटाई कर दी. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद होगई जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. बता दें कि इससे पूर्व भी 15 दिन के भीतर ज़िले में किशोरों की दबंगई के कई मामले सामने आ चुके हैं. युवकों की दबंगई देखकर लगता है कि उनके मन से पुलिस का खौफ दिन पर दिन खत्म होता जा रहा है.