Nashedi Teacher: कभी खैनी तो दारू के साथ क्लास में जाना पड़ा भारी, वायरल हो गए नशेड़ी मास्टर साहब
Sep 02, 2022, 10:23 AM IST
Nashedi Teacher: देवरिया के एक प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर इस वक्त सूर्खियों में हैं. मास्टर साहब को नशे की ऐसी तलब जगी की कभी खैनी तो कभी क्लास में दारू के नशे में खोते हुए दिखाई देते हैं. इतना ही बल्कि एक वीडियो में गुरू जी नोट भी गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस नशेड़ी शिक्षक का नाम शमीम अहमद बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले पर जांच बैठाई और आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया.