Video: भरे क्लास में गुरु जी ने ली आराम की नींद, वीडियो ने उड़ा दी रातों की भी..
Jun 26, 2022, 16:16 PM IST
Video: बुलंदशहर के खुर्जा में एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक शिक्षक कुर्सी पर बैठा खर्राटे लेता नज़र आ रहा है. इस दौरान उसके सामने स्कूली बच्चे पढ़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों के अनुसार वायरल होती है ये वीडियो खुर्जा तहसील के गांव मुबारकपुर की बताई जा रही है. कुर्सी पर सोते नज़र आ रहे इस शख्स का नाम आनंद गौतम बताया जा रहा है जो गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात हैं. वायरल वीडियो को देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है की या तो शिक्षक रात भर के जागे हुए हैं जो अपनी नींद पूरी कर रहे हैं या फिर नशा करके सोए हुए है, क्लास में पढ़ते बच्चों का शोर इतना है की यहां सोना तो दूर, सुकून से बैठना भी मुश्किल है. खैर अब देखने वाली बात यह होगी की इस वीडियो का संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते है।.