Live Pitai: बीच सड़क में भिड़े लड़कियों के दो गुट,थप्पड़, मुक्के,डंडे की जमकर हुई बरसात,देंखे वीडियो...
Jul 12, 2022, 20:09 PM IST
Live Pitai:उत्तराखंड के हल्द्वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीच सड़क पर लड़कियों के दो गुटों की भिड़त दिखाई दे रही है जिसमें लड़कियां जमकर एक दूसर पर लात-घूसों की बरसात कर रही है. मामला उस समय और बढ़ गया जब एक युवक ने लड़कियों को डंडा पकड़ा दिया फिर क्या था लड़की ने भी ना आव देखा ना ताव जमकर लट्ठ की बरसात कर दी. वहां भीड़ में लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,आप भी देखिए.........