पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेने का Video हुआ Viral, थाना प्रभारी समेत 2 सस्पेंड
Apr 09, 2021, 11:27 AM IST
यूपी के उन्नाव से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक व्यक्ति से रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि दीपक नाम के एक व्यक्ति की वॉरंट जारी कर पुलिसकर्मियों ने उससे 10 हजार रिश्वत मांगी. पैसे देते हुए पीड़ित ने यह वीडियो बनवा लिया और वायरल कर दिया. मामला पुलिस के आलाधिकारियों के संज्ञान में आया, तो कार्रवाई की गई. आरोप सही पाए जाने पर थाना प्रभारी समेत दो को सस्पेंड कर दिया गया है.