`चांद वाला मुखड़ा` गाने पर बच्चों के तूफानी डांस की मुरीद हुई दुनिया, देखें वायरल वीडियो
Jun 10, 2022, 21:48 PM IST
सोशल मीडिया पर लोगों का हर तरह का टैलेंट देखने को मिलता है. डांस, सिगिंग, पेंटिग आदि. लिस्ट बनाने जाए तो वक्त कम पड़ जाएगा. लोग बड़ें शौक से अपने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड भी करते हैं. जहां उनके टैलेंट की कद्र भी होती है. इस काम में बच्चे भी आजकल पीछे नहीं हैं. डांसिग का शौक को ज्यादातर बच्चों में होता ही है. आजकल बच्चे अपने इस शौक को अपनी पहचान बनाने के लिए अपने स्तर पर काफी मेहनत भी करते हैं. जब इनके वीडियो वायरल होते हैं, तो कहीं न कहीं इनकी मेहनत सफल होती नजर आती है. क्योंकि इसके जरिए उन्हें काफी पहचान मिलती है. आज जो वायरल वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं उसमें भी देख सकते हैं कि छोटे-छोटे बच्चे बड़े ही शानदार तरीके से परफॉर्म कर रहे हैं. ये बच्चे 'चांद वाला मुखड़ा' गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं. इन बच्चों का टैलेंट देख आप भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे. देखें वायरल वीडियो...