Dog Viral Video: दुल्हन और पैट डॉग की गजब की है बॉन्डिंग, वीडियो वायरल
Feb 14, 2023, 17:27 PM IST
Dog Viral Video: दुल्हन की विदाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया हैं जिसमें देखिए कैसे विदाई के दौरान पैट डॉग दुल्हन को रोकने लगा. वीडियो देख यूजर्स बोले दुल्हन और पैट डॉग की गजब की बॉन्डिंग हैं. दुल्हन और पैट डॉग का यह वीडियो लोगो को इमोशनल कर रहा हैं. देखिए वीडियो.