तोते को लगा गाना सुनने का चस्का, लड़की के कान में लगा ईयरबड चुपके से लेकर भागा, देखें VIDEO
Nov 03, 2022, 16:18 PM IST
Video: सोशल मीडिया के जमाने में लोगों के पास अपना हुनर साबित करने के लिये कई मौके हैं. बस देरी आपको अपना टैलेंट दिखाने की है. इंसानों के अलावा जानवरों और पक्षियों के भी बहुत से वीडियो होते हैं जो हमको खूब लुभाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की जमीन पर लेटी हुई कुछ सुनने में व्यस्त है. तभी एक तोता आता है और उसके कान में से ईयरबड निकाल कर चला जाता है. वो उसको केला देकर earbud लेने की कोशिश करती है. आप भी देखें ये प्यारा सा वीडियो...