Viral Video: दूल्हे को आता देख फिल्मी हुई दुल्हन, छत के छज्जे से करने लगी डांस
Bride Dance Viral Video: शादियों नाच-गाना तो बहुत होता है. कभी-कभी मस्ती में दूल्हा भी अपने दोस्तों के साथ डांस करने लगता है लेकिन क्या आपने कभी दूल्हे को देखकर दुल्हन को डांस करते हुए देखा है, देखिए इस वीडियो में दुल्हन दूल्हे को देख खुशी के मारे डांस करने लगी.