Viral Video: हरदोई के 4 युवकों ने हथियारों का प्रदर्शन करते हुए बनाया वीडियो, पुलिस पड़ी पीछे
Jan 06, 2023, 23:18 PM IST
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में इस समय युवको में हथियारों के साथ वीडियो रील बनाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. अलग-अलग हथियारों का प्रदर्शन करते हुए चार युवकों का वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें चार युवक अलग-अलग वीडियों में अपने हाथों में खास तरह के हथियार लिए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन चारों युवकों के इस वीडियो का संज्ञान हरदोई पुलिस ने ले लिया है. बता दें कि वीडियो रील वायरल होने के बाद हरदोई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में एक लड़के की पहचान भी कर ली है. बताया जा रहा है कि ये लड़के अपने पिता के लाइसेंसी असलहे लेकर वीडियो रील बना रहे हैं. वहीं, पुलिस वीडियो रील में नजर आ रहे बाकी तीन युवकों और उनके पास मौजूद असलहों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. देखें वीडियो...