कर्नाटक: महिलाओं की बिंदी पर विवादित बयान, महिला दिवस पर बीजेपी सांसद के बड़बोलेपन का वीडियो वायरल
Mar 09, 2023, 15:36 PM IST
womens day event karnataka: सोशल मीडिया इन दिनों इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है, जिसमें भाजपा सांसद एस मुन्नीस्वामी महिला दिवस के मौके पर कुछ ऐसा बोल गये जिसके कारण उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही है, दरअसल मौका महिला दिवस का था और सांसद महोदय एक शॉपिंग मेले के उदघाटन करने पहुचे थे. वंहा एक स्त्री जो विवाहित थी पर उसके माथे पर बिंदी नही लगी थी, जिसे देखकर सासंद महोदय ने तुरंत उसे ज्ञान दिया और बोले- तुम्हारे माथे पर बिंदी क्यों नही है ? "पहले बिंदी लगा लो.. तुम्हारा पति जिंदा है, है ना? देखिए फिर क्या हुआ...