Michong Cyclone Update: दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान मिचोंग से हाहाकार, देखें तबाही का मंजर
Michong Update: आंध्र प्रदेश तमिलनाडु समेत दक्षिण भारतीय राज्यों में चक्रवाती तूफान मिचोंग तबाही मचा रहा है. हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. सड़क, रेल और यहां तक हवाई यातायात भी प्रभावित है. रेल और फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं हैं. देखें तमिलनाडु के बाद आंध्र प्रदेश में मिचोंग कैसे मचा रहा है हाहाकार.