Viral Video: अगर ऐसे हो शादी तो हर कोई करना चाहेगा,`चट मंगनी पट ब्याह`
Jan 20, 2023, 17:09 PM IST
Viral Video:आपने शादियों में लड़का-लड़की की ग्रैंड एंट्री तो बहुत देखी होंगी, लेकिन जमाना अब एक कदम और आगे निकल गया है. अब आप अंगूठी की भी ग्रैंड़ एंट्री देख लीजिए. सोशल मीडिय पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेहद अनोखे अंदाज में सगाई की अंगुठी लाई गई. देखिए ये शानदार वीडियो.