policeman recited mantra: नशे में धुत बारातियों और घरातियों में हुई जमकर मारपीट, फिर पुलिस वाले ने पढ़े शादी के मंत्र देखिए वीडियो
Jun 24, 2023, 17:54 PM IST
सोशल मीडिया पर एक शादी का बहुत ही मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, दरअसल नशे में धुत बारातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद बाराती बारात लेकर वापस ही चले गए जिसके बाद . सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारातियों को वापस बुलाया फिर काफी समझाने के बाद शादी के लिए दोनों पक्ष राजी हुए वहीं सबसे खास बात ये रहा की पुलिस के जवान ने मंत्र पढ़ा फिर शादी हुई. शादी कराते वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल अब वायरल हो रहा है,. मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र करतोरा गांव का है.देखिए वीडियो...