साप्ताहिक राशिफल जानें इस सप्ताह आपका भाग्यफल धनु से मीन राशि तक टैरो कार्ड से
Mar 31, 2023, 16:18 PM IST
Saptahik Rashifal April : साप्ताहिक राशिफल धनु से मीन तक.धनु राशि वालों में महिलाएं ज्यादा संवेदनशील रहेंगी, छोटी-छोटी बातें तंग करेंगी. मकर राशि वाले अगर वाहन लेने की सोच रहे हैं तो बहुत शुभ समय. कुंभ राशि के जातक अगर बिजनेस से जुड़ी यात्रा है तो फायदा होगा. मीन राशि वाले ज्यादा महत्वाकांक्षी होने के बीच सेहत संबंधी समस्याएं होंगी. ज्योति अरोरा ज्योतिषी और टैरो कार्ड रीडर