Chandrayaan 3 Landing Update: चांद पर उतरकर क्या हासिल करेगा हिंदुस्तान, ISRO के Moon Mission की दुनियाभर में हो रही चर्चा
Benefits of Chadrayaan 3 Landing: आखिर भारत ने वो उपलब्धि हासिल कर ही ली, जिसका बरसों से इंतजार था. लेकिन भारत की इस उपलब्धि से सवाल दुनियाभर में सवाल उठ रहा है कि आखिर चांद पर उतरकर भारत क्या हासिल करेगा. इस वीडियो में आपको बताते हैं वो कौन से खजाने यानी उपलब्धियां हैं जो भारत को हासिल होंगी.