Daridra Yoga: खूब मेहनत के बाद भी पैसे की रहती है तंगी, तो जानें कुंडली के दरिद्र योग को ठीक करने के उपाय
Daridra Yoga ke Upay: अगर आप खूब मेहनत करते हैं या फिर आपको पुर्खों से धन संपत्ति तो बहुत मिली लेकिन सब बर्बाद होता जा रहा है तो हो सकता है कि आपकी कुंडली में दरिद्र योग हो, क्योंकि अगर आपकी कुंडली में यह दोष है तो साधारण आदमी तो क्या राजा को भी रंग बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है. इस वीडियो में ज्योतिषाचार्य कृष्ण माहेश्वरी बता रहे हैं कि कुंडली में दरिद्र योग कैसे बनता है और इससे बचने के क्या उपाय हैं.