Natural vs Green Diamond: PM Modi ने आखिर क्यों दिया Green Diamond, आसान नहीं होता असली नकली की पहचान कर पाना

Green Diamond: अपने अमेरीका के राजकीय दौरे पर पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden और First Lady of America Jill Biden को कई तोहफे दिए. वैसे तो तोहफे में भारत के अलग-अलग राज्य के कई बेहद खास और बेहद अनोखी चीजें शामिल थी लेकिन इन सब में से एक बेहद अलग चीज भी तोहफे में दी गई... बाकि तोहफों के साथ पीएम ने खास एक हीरा भी गिफ्ट किया. वैसा तो कोई भी हीरा आम नहीं होता लेकिन ये हीरा बाकि हीरों से बेहद अलग और खास है. इस खास हीरे का नाम है Green Diamond. इस हीरे को बाकियों के जैसे खान से नहीं बल्कि लैब में बेहद अनोखे तरीके से बनाया जाता है... अब ये हीरा इतना खास क्यों है और ये बाकियों से इतना अलग क्यों है और सबसे बड़ी बात ये कि लैब में आखिर असली जैसा हीरा कैसे बनाया जा रहा है, जानक्वेरी के आज के इस अंक में इन्ही क्वेरीज की जानकारी देंगे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link