Jelly Ear: यूरोप और एशिया में कई पेड़ों से निकल रहे कान, हकीकत कर देगी हैरान

Jun 30, 2022, 18:44 PM IST

इस वीडियो में जो कान जैसी चीज दिखाई दे रही है दरअसल वह कान नहीं है बल्कि एक तरह का फंगस है. जो आम तौर पर यूरोप में पाए जाने वाले चौड़ी पत्ते वाले कुछ विशेष पेड़ों और झाड़ियों पर उगती है. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले चीन और पूर्वी एशिया के देशों में इसकी खेती की गई और वहां यूरोप पहुंच गई. खास बात यह है कि यह फंगस किसी भी मौसम के हिसाब से खुद को बदल सकता है और डीएनए भी बदल सकता है. क्योंकि यह देखने में इंसानी कान जैसा है तो कुछ लोग इसे कान वाला मशरूम भी पुकारते हैं. जबकि इसका वैज्ञानिक नाम ऑरिक्यूलेरिया ऑरिकुला-जुडे है. मगर आमतौर पर इसे जेली इयर के नाम से भी पुकारते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link