Nautapa 2024: 9 दिनों तक सूरज बरपाएगा कहर! जानें कैसा होगा `नवताप` का प्रकोप?
Nautapa 2024: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. इसकी वजह है नवतपा. नवतपा की वजह से सूरज कहर बरपा रहा है. अगले 9 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी. नौतपा के दौरान सुबह-सुबह आसमान से आग बरसने लगेगी. 25 मई से नवताप शुरू हो गया है. जानिए क्या होता है नवताप या नौतपा?