What is Pride Month: क्या होता है प्राइड मंथ और कब मनाया जाता है यह महीना
Jun 27, 2022, 18:56 PM IST
प्राइडड मंथ....अक्सर आपने यह शब्द सोशल मीडिया पर देखा होगा और टीवी चैनलों आदि पर सुना होगा. लेकिन क्या आपको इस शब्द का मतलब पता है और यह कब मनाया जाता है. दरअसल पूरी दुनिया में यह शब्द LGBTQ समुदायों, उनके अधिकारों और कल्चर का जश्न मनाता है. LGBT समुदाय के लोग इसे मार्च निकालकर, विरोध जताकर या फिर परेड निकालकर मनाते हैं.