Private Member Bill: क्या होता है प्राइवेट मेंबर बिल जिसे बीजेपी सांसद ने लोकसभा में किया पेश?
Jul 24, 2022, 11:16 AM IST
Private Member Bill: शुक्रवार को बीजेपी के सांसद रवि किशन ने लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण के लिए बिल पेश किया. ये बिल चर्चा में इसलिए है क्योंकि ये सरकारी नहीं बल्कि एक प्राइवेट मेंबर बिल है. अब ये प्राइवेट मेंबर बिल क्या होता है, सरकारी बिल और प्राइवेट बिल में क्या अंतर होता है इस वीडियो में देखिए...