WATCH: क्या है अचानक पानी में से जमीन के ऊपर उठने का राज, जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई
Mon, 14 Aug 2023-2:16 pm,
Fact Check: सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लबालब भरे एक तालाब नुमा खेत में से पानी अचानक से कम होना शुरू हो जाता है और जमीन ऊपर की ओर उठने लगती है. इसके बाद पानी से बाहर आई जमीन में दरारें फटती हैं और उसकी मिट्टी बगल में भरे पानी में गिरने लगती है. दरअसल ये घटना कुचपुरा गांव के एक किसान के खेत में घटी. काफी गर्मी और सूखे के बाद धरती के नीचे का तापमान अधिक बढ़ गया था. इसके बाद वहां जब अचानक भारी वर्षा हुई तो धरती के नीचे अधिक तापमान होने की वजह से गड्ढे वाले खेत में जमा पानी अंदर से जलवाष्प/गैस में परिवर्तित हो गया, जिसके कारण वहां भारी दबाव बना और इससे जमीन की ऊपरी परत ऊपर की ओर उठ गई. देखिए वीडियो.