क्या होती है TRP, टीवी चैनलों को हर हफ्ते क्यों होता है इसका इंतजार, समझिए इस VIDEO में
Oct 09, 2020, 13:57 PM IST
बीते दो दिनों से TRP (टारगेट रेटिंग पॉइंट्स/टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट्स) के बारे में आप खूब सुन और देख रहे हैं. हर हफ्ते TRP को लेकर टीवी न्यूज चैनलों के बीच उत्साह और निराशा देखने को मिलती है. इसी बीच मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बीते दिनों दावा किया कि फर्जी TRP का रैकेट चल रहा है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने तीन टीवी चैनलों पर पैसे देकर टीआरपी खरीदने का आरोप लगाया. अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि आखिर ये TRP क्या होता है. कैसे चैनलों की TRP तय होती है? इससे चैनलों को क्या फायदा होता है. आइए बताते हैं.