UCC Bill: क्या है उत्तराखंड का UCC विधेयक, लिव इन से लेकर बहुविवाह तक क्या-क्या बदलेगा
What is Uttrakhand UCC Bill: उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार यानी 6 फरवरी 2024 का दिन इतिहास में दर्ज होगा. क्योंकि आज विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड कोड (UCC) विधेयक पेश कर दिया गया है. बिल पास होने के बाद इस कानून से बहुत कुछ बदल जाएगा. लेकिन क्या-क्या बदेलगा, देखिये इस एक्सप्लनेर वीडियो में.