What is VFX: क्या बला है VFX, आदिपुरुष रिलीज होते ही क्यों इसको लेकर मचा बवाल..
Jun 20, 2023, 19:48 PM IST
हॉलीवुड की तरह ही अब भारतीय सिनेमा की हर फिल्म मे VFX का इस्तेमाल किया जाने लगा है. हाल ही में भारत की सबसे मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई तो सबसे ज्यादा इसके VFX की चर्चा हुई. कई लोगों को ये घटिया लगा तो कई लोग इसकी तुलना शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' से करने लगे, जो 11 साल पहले रिलीज हुई थी. लोगों का कहना था कि उसका VFX इस फिल्म से कहीं ज्यादा बेहतर था. खैर जो भी हो... आज हम आपको बताएंगे कि आखिर VFX होता क्या है, और ये कैसे काम करता है...