इन पेड़ों से भी मिलती है ऑक्सीजन, है जरूरत लगाने की और हिंदुस्तान में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने की
May 01, 2021, 19:18 PM IST
कोरोना काल में सबसे ज्यादा डिमांड ऑक्सीजन की है. लोग ऑक्सीजन की किल्लत से जान गवां रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर पर्यावरण की ओर रुख करने की जरूरत है. जरूरत क्यों है इसे बता रहे हैं ख्यात पर्यावरणकर्मी पीपल बाबा. उन्होंने अब तक सवा सौ करोड़ पीपल के पौधे लगाए हैं. उन्होंने कई और पौधे लगाए हैं जो जीवनदायिनी हवा उत्पन्न करते हैं. क्या खासियत और कैसे पहुंचाते है फायदा, सुनिए पीपल बाबा की जुबानी...!