व्हाट्सएप पर इन नंबरों से कॉल आए तो सावधान, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
Whatsapp Fraud Calls Scam: पिछले कुछ हफ्तों से व्हाट्सएप यूजर्स के पास कुछ अंतरराष्ट्रीय नंबरों से घर बैठे पैसे कमाने के ऑफर की कॉल या मैसेज आ रहे हैं. मालूम चला है कि 84+, 62+ और 60 + जैसे कोड से शुरू होने वाली कॉल दरअसल ठगों की नई तरकीब है. तो ध्यान रहे कि कहीं पैसे कमाने के चक्कर में आपका बैंक अकाउंट खाली ना हो जाए. इस वीडियो में देखिये आपको किन बातों का ख्याल रखना है.